फेनहारा पुलिस ने थाना कांड संख्या 74/25 हत्या कांड में कोर्ट के फरार 8 आरोपियों के घर पर विधिवत इश्तिहार तमिला कराया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने गुरुवार को शाम 6 बजे बताया कि गत 17 अप्रैल को विनोद राम की हत्या कांड के आरोपी अजय राम, अक्षय राम, हरवंश राम, आरती कुमारी, इंदु देवी, नागेश्वर राम, रवीना देवी एवं मधुमिता देवी सभी मधुरापुर निवासी हैं