कौंधियारा थाना क्षेत्र के भनौरी गांव निवासी रामदीन के यहां शुक्रवार तथा शनिवार के मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए महिला के साथ मारपीट करते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। पीड़ित परिजनों के मुताबिक 16 लाख रुपए तक के आभूषण तथा 4.50 लाख रुपए नगद की लूट हुई है। शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई है।