जहानागंज पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया वादी की तहरीर पर पुलिस ने श्याम दुलारी पत्नी खदेरु राम खदेरू राम पुत्र अज्ञात पंकज कुमार, सुनीता, सूरज कुमार पुत्र खदेरू राम तथा प्रमोद यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी नेतपुर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए दो अभियुक्त को बड़हलगंज पुलिया से गिरफ्तार कर चालान किया शेष की तलाश जारी