5 सितंबर शुक्रवार दोपहर 3 बजे शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से आए हुए शिक्षकों को पुष्प गुच्छ व अंग वर्ष देकर सम्मानित किया गया है। वित्त विहीन विद्यालय संगठन रायबरेली उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में यह आयोजन किया गया है। संगठन की एकता और मजबूती पर बल देते हुए शिक्षकों की लड़ाई निरंतर जारी रखने की बात कहीं गई।