पेटरवार में एक व्यक्ति शौच जाने के दौरान कुएं में गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है।गुरुवार समय लगभग साढ़े ग्यारह बजे बताया गया कि कुएं में गिरा देख यहाँ के ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गई।इस घटना की सूचना गोताखोरो को दिया गया।कुएं से शव निकालने में गोताखोरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।तब जाकर शव बाहर निकाला गया।इधर घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार पुलिस घटनास्थल।