मंडला में शुक्रवार को दोपहर 1.35 मिनट पर बड़ चौराहा में अज्ञात चोर ने बाइक में टंगा ₹4.5 लाख से भरा बैग लेकर फरार हो गए। जिले के अंजनिया निवासी शिवांशु सिंगरौरे ने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से ₹4.5 लाख की रकम निकाला और बड़ चौराहा में चौरसिया मेडिकल में दवाई ले रहा था इसी दौरान चोरसिया मेडिकल के सामने अज्ञात चोर ने बाइक में टंगा ₹4.5 लाख से भरा बैग लेकर फरार हो गया