सावन की अंतिम सोमवारी लेकर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ एवं व्यवस्था की संवेदनशीलता को देखते हुए रविवार 5 बजे उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी के साथ संपूर्ण रूट लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों से बातचीत कर तैयारी की विस्तृत जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।