दिल्ली–आगरा हाईवे पर सिकरी फ्लाईओवर की शुरुआत में सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइलें लगी हुई हैं। जहाँ से गाड़ियां तेज रफ्तार पकड़ती हैं, वहीं पर टाइलों का होना हादसों का खतरा बढ़ा सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक हाईवे पर सड़क निर्माण के लिए या तो बिटुमिनस लेयर (डामर) या फिर Rigid Pavement (कंक्रीट रोड) का इस्तेमाल होता है।