ढेंकीपाड़ा हबीबनगर में आज रविवार को जश्ने मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ शाम करीब 6 बजे हुआ। यह जश्ने मिलाद शरीफ ईद उल नबी की याद में आयोजित किया गया था। इस संबंध में आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आज हमलोगों ने जश्ने मिलाद शरीफ का आयोजन ढेंकीपड़ा में किया है। जिसमें हबीबनगर मस्जिद के इमाम अल्ल