मथुरा:अधिकारियों के मुताबिक, इस टाउनशिप में विभिन्न श्रेणियों में भवन के साथ क्लब, स्कूल, पार्क, हेल्थ सेंटर, पुलिस चौकी, अन्य यूटिलिटी सर्विस से जुड़े भूखंड भी शामिल किए गए हैं। साथ ही दो एसटीपी बनाए जाएंगे। सीवर, जलनिकासी और विद्युत लाइन सभी भूमिगत रहेंगे।