किन्नौर ज़िला करीबन सात दिनों से निगुलसरी समीप अवरुद्ध सड़क के कारण देश दुनियाँ से कट चूका था। ऐसे मे शनिवार दोपहर 12:20 बजे के आसपास मौके पर सड़क को फॉर बाई फॉर वाहनों के लिए बहाल किया है। और अभी ट्रायल लिया गया है। जिसमे प्रशासन को सफलता हासिल हुई है। बाकी अन्य वाहनों के लिए सड़क को ठीक किया जा रहा है। और दलदल को सड़क से हटाया जा रहा है।