जशपुर जिले के 815 से अधिक NHM संविदा कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन 11वें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी है। गुरुवार की दोपहर 2 बजे कर्मचारी अपनी नियमितीकरण सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में डटे है। कर्मचारियों ने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ की तरह काम कर रहे हैं, फिर भी आज तक उन्हें स्थायीत्व नहीं मिला है।