अलीगढ़ की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पीड़ित के खाते में 1,74,000 रुपये वापस करवाए हैं। यह कार्रवाई साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन ठगी कर पीड़ित के खाते से ट्रांसफर करवाकर निकाले गए रूपयों में से की गई है। पीड़ित देवेंद्र कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके खाते से 5,42,500 रुपये की ऑनलाइन साइबर ठगी की गई थी।