झुंझुनूं अपने एक रक्तवीर दोस्त को उसके साथी आज भी अनूठे अंदाज में भावुक श्रद्धांजलि देते है। आज राकेश की दूसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़े उत्साह के साथ राकेश के दोस्तों और युवाओं ने रक्तदान करके राकेश को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पवन आलड़िया ने बताया कि हर रक्तदाता को हेलमेट भी दिया जा रहा है।