कहरा कुटी निवासी मक्का व्यवसायी जय जय राम साह ने ट्रांसपोर्ट एजेंसी और ट्रक चालक पर छह लाख से अधिक मूल्य की मक्का लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 1 जून को 30 टन मक्का बिहार शरीफ भेजने हेतु गायत्री ट्रांसपोर्ट की मदद ली, पर ट्रक गंतव्य तक नहीं पहुंचा। ट्रक का नंबर भी जालसाजी कर बदला गया था। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई का गुहार लगाया है