छतरपुर तहसील क्षेत्र के कैंडी फोरलाइन पर तेज रफ्तार कार ट्रक से भिड़ गई जिसमें एक महिला सहित दो की मौत ,तीन गंभीर रूप से हुए घायल ,मृतक परिवार सहित नौगांव थाने के चौबारा गांव से कही घूमने जा रहा था,तीनो गंभीर घायलो का को इलाज के बाद ग्वालियर रेफर किया हैं ओरछा रोड़ थाने के नेशनल हाईवे 39 के कैडी गांव की घटना मृतक में आशीष सिंह राजावत और उनकी माताजी है !