गैराड़ गोल्ज्यू मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान कार्य में लगा एक मजदूर छत से गिरकर गंभीर रुप घायल हो गया। रविवार शाम करीब 06 बजे मिली जानकारी के अनुसार भेटुली निवासी नीरज पिलख्वाल अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहा था। छत में काम करने के दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसके बाद घायल को सीएचसी ताकुला ले जाया गया।