राठ कस्बे के नहर कोठी बाईपास पर रहने वाले एक रिटायर्ड सैनिक के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने मकान के ताले तोड़कर बक्सों और अलमारी में रखें करीब 3 तोला सोने के जेवरात के अलावा 1 किलो चांदी के जेवरात सहित 5 हजार रुपये की नगदी चोरी कर वारदात को अंजाम दे डाला। तथा लायसेंसी बंदूक को घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए।