निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को लगभग 2 बजे गोहद थाने का भ्रमण किया। इस दौरान थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने छात्रों को थाना प्रभारी कक्ष, एचसीएम कक्ष, कारागृह, मालखाना, विवेचक कक्ष, सहित सभी जगह की जानकारी से अवगत कराया। वहीं गुड टच बेड टच छात्रों के शोषण संबंधी बचाव हेतु जानकारियां उपलब्ध कराई।