भोपाल में cm मोहन यादव ने कहा कि हजारों वर्ष पुरानी परंपरा में ‘विश्व गुरु’ भारत ने सदैव "जियो और जीने दो" का संदेश दिया। रोबोट और AI के इस आधुनिक काल में भी मानवता की शिक्षा और संस्कार केवल गुरु ही दे सकते हैं । यह संस्कार हमारी परंपरा से ही आते आज से नहीं हजारों साल से आते हैं।