राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि तोशाम में करोड़ों रुपए खर्च कर शहरों की तर्ज पर सुविधा देकर की सर्वांगीण विकास कर एक आदर्श कस्बा बनाया जाएगा। बड़े लोडिड वाहनों की शहर के अंदर की बजाय बाहर से व्यवस्था की जाएगी। 5.5 करोड़ रुपए की लागत से पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी। सरकार व्यापारी सहित हर वर्ग की भलाई के लिए नीति बनाकर कार्य कर रही है।