शुक्रवार की दोपहर पश्चिम शरीरा थाना में दानपुर गांव का रहने वाला मंगला अपनी पत्नी और तीन बच्चियों व एक बच्चे के साथ पहुंचा था। मंगला ने थाने में रो-रो कर गुहार लगाई है।बताया कि विपक्षी उन्हें जमीन पर खड़ा नहीं होने देते। दबंगई दिखाते हैं खदेड़ देते हैं।मंगला ने पुलिस के सिपाही पर भी मिली भगत का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोप को निराधार बताया है।