मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर हजारीबाग की महिलाएं लगातार परेशान हैं। कई महीनों से राशि न मिलने पर वे प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक चक्कर काट रही हैं। कभी केवाईसी तो कभी ऑनलाइन फॉर्म की गड़बड़ी के नाम पर उन्हें दौड़ाया जा रहा है। महिलाओं ने उपायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि सरकार ने योजना का सपना तो दिखाया लेकिन लाभ नहीं मिला।