सोहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सेमरी हरचंद कृषि उपज मंडी समिति ने मंगलवार रात 8:00 बजे दिन भर के फसल बिकवाली के भाव जारी करते हुए बताया कि मंगलवार को सेमरी हरचंद मंडी में केवल धान और मूंग की आवक हुई। जिसमें धान 2500 रुपए प्रति कुंतल के भाव से बेंची गई तो वही मूंग 2500 रुपए प्रति कुंतल से 5150 प्रति कुंतल के भाव से बिकी। इनके अलावा अन्य सभी फसलों की आवक ओ