फरियादी बृजेश गुर्जर निवासी सरनाम सिंह का पुरा के साथ झंडू सिंह अरविंद एवं अजय शंकर गुर्जर निवासी सरनाम सिंह का पुरा ने ट्यूबवेल के पानी को लेकर मारपीट कर दी।वही अन्य मामले में अरुण गुर्जर निवासी गोरमी के साथ सुभाष गुर्जर निवासी गोरमी ने 28 अगस्त को लगभग 1बजे पुरानी रंजिश पर मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों मामलों में 28अगस्त को लगभग 9.30 बजे मामला दर्ज कर लिया।