मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 2 के निवासियों ने आवारा कुत्तों से परेशानी के संबंध में 181 पर शिकायत की थी। जिसके बाद मकरोनिया नगर पालिका कर्मचारी बृजेंद्र वाल्मीकि अपनी टीम के साथ आवारा कुत्ते पकड़ने पहुंचे तो उनका विवाद स्थानीय निवासी युवक धनंजय नगोत्रा के साथियों से विवाद हो गया से हो गया। जिसकी रिपोर्ट बृजेंद्र वाल्मीकि ने मकरोनिया थाने में की है।