डुमरी प्रखंड में सांपों की देवी मां मनसा माता की पूजा अर्चना की गई।रविवार की शाम करीब 6 बजे मनसा माता की प्रतिमा का विसर्जन शोभा यात्रा के साथ किया गया।जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने बताया कि मनसा पूजा समिति लक्ष्मणटुंडा द्वारा पिछले 70 वर्षों से मां मनसा की पूजा की जा रही है,पूजन उत्सव तीन दिनों की होती है।हनुमान नगर इसरी बाजार में पूजा व भंडारे का आयोजन हुआ।