आमला तहसील के बोडना गांव में 12 सितंबर कों 6 बजे करीब एक महिला कों जहरीला सांप ने काट लिया है।जिससे वह गभीर हो गई है। परिजनों ने उसे आमला के सिविल अस्पताल में पहुंचाया है। जहाँ डॉ द्वारा प्राथमिक उपचार किया है। आमला पुलिस ने बताया कि बोडना गांव में इनवन बाई खेत में काम करने गई थी इसी दौरान उसे जहरीला सांप ने हाथ पर काट लिया है।जिससे वह गभीर हो गई है।