जमालपुर थाना क्षेत्र के घसरौड़ी उर्फ घनश्यामपुर गांव में पागल सियार के हमले से कई लोग जख्मी हो गए। सियार के हमले से जख्मी लोगों का जमालपुर सीएससी पर इलाज चल रहा है। घायलों ने बताया कि पागल सियार दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को काट रहा था। ग्रामीणों में सियार की हमले को लेकर दहशत व्याप्त है।