सीहोर: हाईवे स्थित लसुड़िया परिहार पर ढाबे के सामने टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त ट्रकों को क्रेन की मदद से हटाया। हाईवे स्थित लसूडिया परिहार पर ढाबे के सामने टक्कर के बाद दो ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे और सड़क पर ही थे जिसके चलते जाम लग गया था सूचना पर अमला पहुंचा और क्रेन की मदद से ट्रकों को हटाया गया। इस दौरान एक साइड का मार्ग पूरी तरह से बंद किया गया।