कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्क़मनाय गांव में गुरुवार दोपहर एक व्यक्ति के सिर पर पेड़ की टहनी गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मुर्क़मनाय निवासी 52 वर्षीय चंदन कुमार रॉय के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भतीजे रंजीत रॉय ने बताया कि उनके चाचा को बगल गांव के प्रकाश साव ने एक पेड़ कटवाने हेतु मुर्क़मनाय के बगल के गां