कोलेबिरा विधायक ने जपलँगा खेल मैदान में विधायक मद से बने चारदीवारी का रविवार को दिन के 1:00 बजे विधिवत शिलापट्ट का अनावरण के साथ उद्घाटन किया ।मौके पर उन्होंने कहा कि कई बार इसकी शिकायत लोगों ने की थी कि यहां पर दीवार नहीं होने की वजह से लोगों को दिक्कत होती है ।जिसको देखते हुए आप 285 फीट की चारदिवारी बना दी गई है अब यहां लोगों को दिक्कत नहीं होगी।