चिड़ावा शहर में सोमवार को ट्रेन को चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई थी। हादसे के तुरंत बाद चिड़ावा पुलिस प्रशासन ने शव की पहचान कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए। सोशल मीडिया, समाचार पत्रों और स्थानीय नेटवर्क के जरिए मृतक की शिनाख्त करवाने की कोशिश की गई, लेकिन कई दिनों की कोशिशों के बावजूद शव की पहचान नहीं हो सकी।