पुलिस ने गत 12 -10 -2019 को छन्नी के महिला चिट्टा तस्कर को 5.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था, जिस पर जहां माननीय न्यायलय ने सजा सुनाई तो वहीं पुलिस ने उक्त आरोपिता क़ी 90 लाख 70 हजार 862 रु क़ी चल -अचल संपति को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है.. उक्त कार्रवाही क़ी जानकारी पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से शनिवार दोपहर करीब 12 बजे लगी.