नरसिंहपुर जिला गाडरवारा नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश जैन द्वारा गाडरवारा विधानसभा के ग्रामों में जाकर शोका कुल परिवारों में जाकर शोक संवेदना व्यक्त की गई है गाडरवारा विधानसभा के ग्राम मेहरा गांव संसारखेड़ा तुमडा पहुंचे, शौकाकुल परिवारों में जाकर दुख जागते हुए शोक संवेदना व्यक्त की अजय पाल राजपूत, नेतराम पटेल, राकेश खेमरिया से मिलकरशोक संवेदना व्यक की।