शनिवार दोपहर 1:00 बजे पत्रकार रवि रावत ने बताया कि सदर कोतवाली में एक पीड़ित महिला फरियाद लेकर पहुंची हुई थी अचानक कोतवाली कैम्पस में बेहोश होकर गिर पड़ी, वींआईपी टीवी के संवाददाता ने महिला के बेहोशी हालत का फोटो कों ट्वीट कर दिया, खबर से खार खाए कोतवाल दुर्गेश कुमार सिंह और एसएसआई रतन पांडेय ने पत्रकार कों चेम्बर में बुला ली और धमकाने लगे पत्रकार ने बताया।