आमला नगरपालिका स्कूल परिसर में 28 अगस्त कों 5 बजे करीब आमला के क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा 1 करोड़ 70 लाख की लागत से अंधोंसंचरना विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया है।जिसमें कार्यकल्प 2.0 योजना के अंतर्गत विभिन्न वार्डो सड़क निर्माण,नाली निर्माण,सामुदायिक भवन,डिवाइडर अन्य निर्माण कार्यों का स्वीकृति मिली है।1लाख 70 लाख का लागत से बनेगा।