धोवा और महतमाइन नदी में तीसरी बार उफान आने से फतुहा के कई पंचायत जलमग्न हो गया है। कई तटबंध टूट गए हैं। दर्जनों गांव में पानी घुस रहा है। जबकि नदियों का जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले दो बार से अधिक पानी इस बार आया है। सबसे ज्यादा समस्या मवेशियों के चारा को लेकर है। किसान के फसल के साथ मवेशियों का चारा भी बर्बाद हो गया है।