पिछोर नगर में आज शनिवार को सुबह लगभग 11:30 बजे पिछोर नगर में धनगर वंशकार समाज के साथ सहीद रामफल मंडल की स्वतंत्रता सेनानी की शहादत दिवस के उपलक्ष में चल समारोह निकाला गया। चल समारोह मां बीजासेन मंदिर प्रांगण से प्रारंभ सर्वप्रथम राष्ट्रगान किया गया। चल समारोह डीजे एवं बैंड बाजे के साथ निकाला गया,इसके साथ ही शहीद रामपाल मंडल जी को शत-शत नमन किया।