अनंत चतुर्दशी के मौके पर शनिवार को विदिशा शहर मे लगी झांकियां का विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के माध्यम से सभी झांकियां को आबकारी कार्यालय के पास बने मंच के माध्यम से टोकन नंबर दिए गए वहीं देर रात 11 बजे तक 30 फीसदी झांकियां निकल चुकी है। सनातन श्रीहिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी ।