कर्वी के कसहाई कुंजन पुरवा में खेत से मवेशी हांकते समय कुएं मे गिरने से 47 वर्षीय किसान लालमनी पुत्र बैजनाथ की मौत हो गई। लालमनी बीते 10 सितंबर की रात्रि 10 बजे घर से खेत जाने को निकला था,जिसका शव आज शुक्रवार की सुबह 6 बजे खेत मे बने कुएं मे मिला है।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव का शुक्रवार की दोपहर 1बजे जिला मुख्यालय मे पीएम कराया है।