निवाड़ी जिले के ग्राम पंचायत चिरपुरा के अंतर्गत आने वाली हसाई के खिरक की रास्ता कीचड़ में तब्दील है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।जिसको लेकर गांव के ही कल्लू केवट, भ गुंती ने आज दिन रविवार को नाराजगी व्यक्ति की है। गौर तलब है कि हाल ही में टॉप 10 ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है लेकिन हसाई खिरक पर सड़क न होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।