ग्राम चंदामाउ के सरपंच श्रीराम आठिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह गुरुवार को मोटरसाइकिल से ग्राम जेरई जा रहे,दोपहर करीब 1:15 बजे नगना तिगड्डा के पहले फूल माला लेने रुका फूल माला ले रहा था उसी वक्त गांव का नीलेश पटैल आया शराब पीने ₹1000 मांगे नहीं देने पर उसने गालियां दी और गालियां देने से मना किया तो हाथ में लिए दंडे से वार किया।