ग्राम भरौला में विरासनी चौक के पास गुलाब प्रसाद गुप्ता पिता स्व.बेनी प्रसाद गुप्ता उम्र 75 वर्ष के साथ भरौला निवासी बिन्नू चतुर्वेदी ने मामूली विवाद में मार पीट करते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने पर पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाने के सिविल लाइन चौकी भरौली में अपराध क्र.392/25 पर मामला दर्ज किया गया है मामले की विवेचना ब्रजकिशोर गर्ग के द्वारा