सैदपुर क्षेत्र के गोवंशों में तेजी से फैल रहे लंपी रोग के चलते पशुपालकों सहित गोवंशों का बुरा हाल हो गया है। यह बीमारी क्षेत्र के बहुतेरे गोवंशों में तेजी से फैलकर उन्हें अपना शिकार बना रही है। इस दौरान नगर में शनिवार को एक गाय लौटी रोग से ग्रसित दिखी। जिसके बाद स्थानीय लोगों के बताने पर गोरक्षक टीम के अध्यक्ष रमेश यादव डब्लू पहुंचे और गाय को इंजेक्शन लगाया।