हजारीबाग पुलिस ने रांची–पटना NH-33 स्थित 6 होटलों में छापेमारी कर देह व्यापार का खुलासा किया। 30 युवक-युवतियों को पकड़कर परिजनों को सौंपा गया, जबकि 17 होटल संचालक व मैनेजर गिरफ्तार कर जेल भेजे गए और होटल सील किए गए। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बिना आईडी रूम दिए जाते थे और कॉन्ट्रासेप्टिव्स तक उपलब्ध कराए जाते थे। पुलिस ने चेतावनी भी दी है