कुशीनगर जनपद के रहने वाले बाबू राम मल्ल ने बताया कि गोरखपुर के जंगल भूषण गाटा संख्या 1288 में हमने 2400 वर्ग फुट जमीन 2009 में बैनामा कराया।और वहा बाउंड्री वाल टीनशेड और गेट लगाकर काबिल दाखिल चले आ रहे हैं।लेकिन 26 अगस्त को JCB लेकर राममिलन दर्जनों अन्य लोगो के साथ वहा पहुचकर JCB से सब कुछ जमीदोज कर दिया।रविवार शाम 4 बजे पीड़ित ने क्या कुछ कहा सुनते हैं