थाना अरॉव क्षेत्र के गाँव टोडपुर बोथरी में विगत 15 अगस्त को अपने घर के बाहर सो रहे शख्स की हुई हत्या के मामले में पुलिस टीम ने घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। जिसमें बेटे ने ही पैसों के लिए अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस टीम ने पिता की हत्या करने वाले अभियुक्त डोरीलाल पुत्र ईश्वर दयाल निवासी टोडरपुर बोथरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।