मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में गुरुवार को दोपहर 12 बजे कृषि टास्क फोर्स की बैठक डीडीसी अनिल बसाक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थिति की समीक्षा की गई। बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। समीक्षा में पाया गया कि कृषि इनपुट से संबंधित कुल 11,902 आवेदनों में से कृषि समन्वयक स्तर पर 7,976 लंबित है।