खंडवा कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में मंगलवार सुबह 11 बजे अय्यूब लाला ने अनोखा मामला रखा। उन्होंने बताया कि ग्राम गोकुलगांव की शासकीय गौचर भूमि पर शिशिर जैन द्वारा जेसीबी व डंपरों से अवैध मुरुम उत्खनन कर बिक्री की जा रही है। चरागाह की जमीन उजड़ने से मवेशियों के लिए संकट खड़ा हो रहा है।